1857 के विद्रोह असफल क्यों हो गया कारण बताइए

  • Post
    MD
    Participant
    Viewing 0 reply threads
    • उत्तर
        Quizzer Jivtara
        Participant
          1857 ई. के विद्रोह का आरम्भ 10 मई, 1857 को मेरठ में हुआ जो धीरे-धीरे कानपुर, बरेली, झांसी, दिल्ली, अवध आदि स्थानों पर फैल गया। 1857 ई. के विद्रोह की असफलता के निम्न कारण थे

          (i) यह विद्रोह स्थानीय, असंगठित एवं सीमित था।

          (ii) अच्छे साधन एवं धनाभाव के कारण भी यह विद्रोह असफल, रहा।

          (iii) भारतीय सिपाहियों में उद्देश्य की एकता की कमी थी।

          (iv) प्रायः भारतीय राजाओं ने ब्रिटिश का साथ दिया,

          (v) सैनिक दुर्बलता का विद्रोह की असफलता में महत्वपूर्ण योगदान है। इस विद्रोह में |

          राष्ट्रीय भावना एवं उचित नेतृत्व का सचमुच अभाव था।

      Viewing 0 reply threads
      • You must be logged in to reply to this topic.