विभव प्रवणता किसे कहते हैं

वैद्युत क्षेत्र में दूरी के सापेक्ष विभव परिवर्तन की दर को विभव प्रवणता कहते है।
विभव प्रवणता = dV/dr
इसका मात्रक वोल्ट/मीटर या न्यूटन/कूलॉम होता है।

यह एक सदिश राशि है जिसकी दिशा निम्न विभव से उच्च विभव की ओर होती है।

वैद्युत क्षेत्र में किसी बिन्दु पर वैद्युत क्षेत्र की तीव्रता, उस बिन्दु पर ऋणात्मक प्रवणता के बराबर होती है।

वैद्युत क्षेत्र की तीव्रता = – (विभव प्रवणता)
E=-(dV/dr)
यहाँ -ve sign यह दर्शाता है कि यदि विभव अंदर की तरफ बढ़ता है तो वैद्युत क्षेत्र की तीव्रता उसके विपरीत सीधे ऊपर की ओर होगी।

यदि धातु की दो प्लेटों के बीच विभवान्तर V तथा उनके बीच की दूरी d हो तो प्लेटों के बीच वैद्युत क्षेत्र की तीव्रता

E=V/d

Scroll to Top