बंगाल चित्रकला शैली की विशेषताओं की व्याख्या कीजिए

  • Post
    meeso
    Participant
    Viewing 0 reply threads
    • उत्तर
        बंगाल चित्रकला  शैली की विशेषताएँ  निम्नलिखित है

        1. बंगाल के कलाकारों ने देश के प्रथम कला आंदोलन का दिशा-बोध कराया। भारतीयों में एक नई सांस्कृतिक जागरूकता प्रदान कर उन्होंने परंपरागत भारतीय मूल्य तथा इसकी समृद्ध विरासत में विश्वास का बीजारोपण किया।

        2. बंगाल के कलाकारों ने यूरोपीय पारदर्शी जल-रंग तथा भारतीय डिस्टेम्पर के साथ संश्लेषित एक नई जापानी जल-रंग तकनीक ‘वाश’ को अपनाया। वाश बंगाल शैली का एक प्रमाण-चिह्न बन गया।

        3. इस अवधि में सभी प्रकार की चित्रकला, यथा-धार्मिक, सामाजिक तथा ऐतिहासिक घटनाएँ, पशु-पक्षी तथा प्राकृतिक दृश्य को चित्रित किया गया।

        4. रंग बगैर किसी छाया के हल्के हैं तथा परंपरागत परिदृश्य आकाश तथा वायुमण्डल का रहस्यमय भाव प्रदान कर रहा है तथा रंगों के प्रभाव को फीका कर रहा है। बंगाल के चित्रकारों ने रेखीय कोमलता, लय तथा अजंता के लावण्य की शुरुआत की।

    Viewing 0 reply threads
    • You must be logged in to reply to this topic.