About

हमारे बारे में-

सवाल और जवाब के एक मंच, Jivtara फोरम में आपका स्वागत है। यह एक ऐसा फोरम है, जहां आप सवालों के जवाब देकर अपने ज्ञान को एक-दूसरे के साथ साझा कर सकते हैं।

इस फोरम  में आपको विभिन्न प्रकार के विषयों से सम्बंधित प्रश्नों के सवाल जवाब मिलेंगे जो आपके जानकारी बढ़ाने में तथा जिज्ञासा का समाधान करने में मदद करेगा |

सवाल कैसे पूछे-

हमारे इस forum में सवाल पूछने के लिए सबसे ऊपर दिए गए  Ask Question बटन पर क्लिक करना है और वहां Username और  Password  से लॉग इन हो जाना है |

लॉग इन होने के बाद आपको अपना Question लिखना है,  फिर Question से सम्बंधित टैग लिखना है , Question  का Categories चुनना है  और submit कर देना है |

अगर आपके पास अकाउंट नहीं है तो आप लॉग इन बटन के नीचे दिए गये Register लिंक से अकाउंट बना सकते है |

यदि आपको अकाउंट बनाने में कोई भी असुविधा है या आपको ज्यादा तकनीकी ज्ञान नहीं है तब भी आप हमारे होम पेज में जा कर contact form में अपना सवाल पूछ सकते है हम आपके सवाल Contact form User के अकाउंट से Publish करेंगे और प्रश्न-उत्तर का लिंक आपको आपके मेल पर send कर देंगे |

हमारे टीम के बारे में-

हमारे Team Member गैर तकनीकी और तकनीकी दोनों प्रकार के है जिनमे से कुछ जो सॉफ्टवेर इंजिनियर है वेबसाइट का तकनीकी पार्ट देखते है तथा अन्य जो की योग्य Quizzer है हमारे फोरम के प्रश्नों और उत्तर को Manage करते है |

इस वेबसाइट में पूछे गए प्रश्नों और उत्तर के बारे में –

इस वेबसाइट पर उपस्थित सारे प्रश्न और उत्तर हमरे वेबसाइट के Visitor और हमारे Quizzer द्वारा दिए गए है | हमारा कोशिश रहता है की आप तक सभी सही जानकारी पहुंचे जिसका ख्याल रखने का प्रयत्न यह “जीवतरा फोरम “करती है | किसी प्रकार की त्रुटी या गलत सवाब-जवाब के लिए  हमारा यह वेबसाइट जिम्मेदार नहीं होगा |

हम अपने इस jivtara Forum में उन्ही प्रश्न और उत्तर को approve करते है जो सही तरीके से लिखी गयी हो और visitor को Value Provide करती हो | इसलिए कृपया बुरे और व्यर्थ  प्रश्न उत्तर न करे उन्हें इस साईट से हटा दिया जायेगा |

इसके अलावा यदि आपके पास साइट, विज्ञापन और किसी भी अन्य समस्या के लिए कोई query है, तो कृपया myjivtara@gmail.com पर संपर्क करें।