उत्पत्ति यह रचना या बनावट के आधार पर शब्दों के तीन भेद होते हैं-
1. रूढ़
2. यौगिक
3. योगरूढ़
1. रूढ़ – ऐसे शब्द जिन्हें खंडित करने पर उनके खंडों का कोई अर्थ नहीं निकलता तथा यह सब किसी विशेष अर्थ को प्रकट करते हैं रूढ़ शब्द कहलाते हैं| उदाहरण – विद्या रत्न पुस्तक आदि|
2. यौगिक – जो शब्द एक या उससे अधिक रूढ़ शब्दों से मिलकर बनते हैं यौगिक शब्द कहलाते हैं यौगिक शब्द को खंड किए जाने पर प्रत्येक खंड का अपना रूप अर्थ होता है | उदाहरण – विद्यालय पुस्तकालय आदि ।
3. योगरूढ़ – ऐसे शब्द जो दो या दो से अधिक शब्दों के योग से मिलकर बनते हैं किंतु किसी विशेष अर्थ के लिए ही प्रयोग में लाए जाते हैं योगरूढ़ शब्द कहलाते हैं ।
उदाहरण – दशानन पीतांबर लंबोदर आदि ।