निविदा मुख्य रूप से चार प्रकार की होती है :-
(1) नीलामी सूचना (Tender for Sale)
(2) अल्पकालीन निविदा (Short Term Tender)
(3) कथित मूल्य/बाजार भाव (Quotation)
(4) सार्वभौम/विश्वव्यापी निविदा (Global Tender)
(1) नीलामी सूचना (Tender for Sale) :- उपर्युक्त में जब किसी वस्तु को सार्वजनिक रूप से बेचने की सूचना प्रकाशित की जाती है तो उसे नीलामी सूचना (Tender for Sale) कहते हैं।
(2) अल्पकालीन निविदा (Short Term Tender):- जव कार्य शीघ्र ही समाप्त कराया जाना होता है तो अल्पकालीन निविदा (Short Term Tender) मांगा जाता है ।
(3) कथित मूल्य/बाजार भाव (Quotation):- वस्तु क्रय की जानी है तो उस दशा में कोटेशन (Quotation) आमन्त्रित किए जाते हैं ।
(4) सार्वभौम/विश्वव्यापी निविदा (Global Tender) :- किसी कार्य को सार्वभौमिक या विश्वव्यापी स्तर पर अच्छे ढंग से करना होता है तो उसके लिए विश्वव्यापी निविदा (Global Tender) आमन्त्रित किए जाते हैं। जब कार्य शीघ्र ही समाप्त कराया जाना होता है तो अल्पकालीन निविदा (Short Term Tender) मांगा जाता है ।