विजय स्तम्भ भगवान विष्णु को समर्पित है
‘विजय स्तम्भ’, चित्तौड़ (राजस्थान) में स्थित है।
इस स्तम्भ का निर्माण मेवाड़ के शासक महाराणा कुम्भा द्वारा 1448 ई. में करवाया गया।
महाराणा कुम्भा ने गुजरात तथा मालवा विजय की स्मृति में चित्तौड़ किले में विजय स्तम्भ निर्मित करवाया।
इस स्तम्भ की ऊँचाई 37.19 मी है तथा इसमें 18 तल निर्मित है।