रात के चौकीदार के बारे में:-
रात के चौकीदार का काम बहुत जिम्मेदारी का होता है।
चोर-बदमाश रात का फायदा उठाकर चोरी आदि का काम करते हैं।
रात के चौकीदार को इन पर नजर रखनी होती है।
रात सोने के लिए होती है।
जब सब लोग अपने-अपने घरों में चैन की नींद सोते हैं. तो रात का चौकीदार जाग कर इनकी रक्षा करता है।
वह हाथ में डंडा लेकर सारी रात जमीन पर ठक-ठक करता है।
वह मुस्तैदी से कालोनी अथवा इलाके का चक्कर लगाता है, ताकि कहीं अप्रिय घटना न हो जाए।
वह अपनी आँखों की नींद दूर रखता है।
पूरी रात जाग कर वह दूसरों को सुख की नींद सोने का मौका देता है।
रात के चौकीदार का काम बहुत कठिन होता है।