फीफा वर्ल्ड कप के बारे में विस्तार पूर्वक समझाइये?

फीफा विश्व कप, अंतर्राष्ट्रीय फुटबॉल प्रतियोगिता संघ का है।

इस संघ के सदस्य एवं सीनियर नेशनल टीम के बीच प्रतियोगिता का आयोजन होता है। इसका आयोजन प्रति चार वर्ष के बाद होता है।

इसका मुख्यालय ज्यूरिख, स्विट्जरलैंड में है

सन् 1930 से 1970 तक, विजेता टीम को जूल्स रिमेट ट्रॉफी प्रदान की जाती थी ।

सन् 1970 के बाद फीफा वर्ल्ड कप ट्रॉफी के नाम से एक नई ट्रॉफी का निर्माण हुआ।

आगामी दो विश्व कप के मेजबान क्रमशः कतर ( 2022 में) तथा मेक्सिको (2026)

वर्तमान FIFA ट्रॉफी के डिजायनर इटली निवासी सिलवियो गजेंगा हैं।

नई ट्राफी 36 से०मी० ( 14.2 इंच ) ऊँची, 18 कैरट स्वर्ण निर्मित है तथा इसका वजन 6.175 किग्रा. है।

Scroll to Top