कोलाज एक चित्राकला है | कागज की कतरनों से बनाया जाने वाले चित्र को “कोलाज कला” कहते है।
कोलाज पेटिंग के जन्मदाता जार्ज ब्राक है। जिसमें वस्तुओं को चिपकाकर बनाया जाता है उसे विश्लेषणात्मक घनवाद कहा जाता है, आज के युग में इसे कोलाज कला कहा जाता है।
कोलाज कला के भारतीय कलाकार सतीश गुजराल है गुजराल का प्रिय मध्यम कोलाज कला था।
आजकल मोबाइल फ़ोन में भी कोलाज की सुविधा दी जाने लगी है | इसमें फोटो एडिटिंग टूल्स द्वारा बहुत से फोटोज का कोलाज तैयार किया जाता है |