एंकर बाइट किसे कहते हैं

एंकर द्वारा रिपोर्टर से फोन पर बात कर सूचन दर्शकों तक पहुँचाना फोन इन कहलाता है जबकि घटनास्थल से प्रत्यक्षदर्शियों से सीधी बात करना एंकर- बाइट कहलाता है।

एंकर बाईट का सामान्य अर्थ कथन है। । टेलीविज़न पत्रकारिता में बाइट का काफ़ी महत्त्व है। टेलीविज़न में किसी भी खबर को पुष्ट करने के लिए इससे संबंधित बाइट दिखाई जाती है। किसी घटना की सूचना देने और उसके दृश्य दिखाने के साथ ही इस घटना के बारे में प्रत्यक्षदर्शियों या संबंधित व्यक्तियों का कथन दिखा और सुनाकर खबर को प्रामाणिकता प्रदान की जाती है।

Scroll to Top