इसे इंग्लिश में (in English ) – Angle of elevation तथा हिंदी में (in Hindi ) – उन्न्यन कोण कहते है |
इसकी परिभाषा कुछ इस प्रकार है –
“जब कोई वस्तु (ऑब्जेक्ट ) देखने वाले की आँख से जाने वाले क्षैतिज रेखा (horizontal line) के ऊपर स्थित होता है , तो इस अवस्था में वस्तु और देखने वाले की आँख को मिलाने वाली रेखा इस क्षैतिज रेखा से जो कोण बनाती है उसे उस वस्तु का उन्न्यन कोण कहते है ”
आसान शब्दों में –
किसी व्यक्ति द्वारा ऊपर रखी वस्तु को देखने पर उन दोनों के मध्य बन्ने वाले कोण को उन्नयन कोण कहते है |