आग की खोज एक बहुत बड़ी खोज क्यों मानी जाती है? इस खोज के पीछे रही प्रेरणा के मुख्य स्रोत क्या रहे होंगे?

आग की खोज वास्तव में ही एक बहुत बड़ी खोज मानी जाती है। आग मनुष्य के जीवन का आधार है । वह आदिमानव की बहुत बड़ी उपलब्धि है। आग की खोज के पीछे उदर-पूर्ति की प्रेरणा रही होगी। इसके अतिरिक्त प्रकाश व्यवस्था तथा जंगली जानवरों से सुरक्षा ने भी आदिमानव को आग के आविष्कार के लिए प्रेरित किया होगा । ऊष्मा प्राप्त करना भी उनकी प्रेरणा का स्रोत रहा होगा।

Scroll to Top