www का पूरा नाम वर्ल्ड वाइड वेब (World Wide Web) है।
www की खोज सबसे पहले टिम वरनर्स ली ने 1989 में CERN प्रयोगशाला में की थी |
यह डाक्यूमेंट्स का एक समूह होता है जो आपस में एक दूसरे से हाइपरटेक्स्ट (Hypertext) से जुड़े होते है।
हाइपरटेक्स्ट डॉक्यूमेट्स में टेक्स्ट, इमेज, ध्वनि आदि का समावेश होता है।
www इंटरनेट पर चलने वाली एक सेवा है।
www का प्रयोग सबसे पहले टिम वरनर्स ली ने 1989 में CERN प्रयोगशाला में किया।
www एक प्रणाली है, जिसके द्वारा प्रत्येक वेबसाइट को एक विशेष नाम दिया जाता है उसी नाम से उसे वेब पर पहचाना जाता है।
किसी वेबसाइट के नाम को उसका URL (Uniform Resource Locator) भी कहा जाता है।
जब हम किसी वेबसाइट खोलना चाहते हैं, ब्राउजर प्रोग्राम के पते वाले बाक्स या एड्रेस बार में उसका नाम या URL टाइप कर देते है।
इस नाम की सहायता से ब्राउजर प्रोग्राम सर्वर तक पहुँचता है जहाँ वह फाइल या वेबसाइट स्टोर की गयी है और उससे एक वेबपेज प्राप्त करने के बाद हमारे कम्प्यूटर पर ला देता है।