Teleportation Technology क्या है ?

  • Post
Viewing 0 reply threads
  • उत्तर
      Quizzer Jivtara
      Participant
        साइंस और फिक्शन वाली मूवीज में आपने अधिकतर देखा होगा की इंसान एक जगह से गायब होकर तुरंत कुछ सेकंड में दुसरे जगह पहुच जाता है |

        इसके अलावा यह घटना आपको भारतीय धार्मिक टीवी सीरियल में भी देखने को मिलता है जहाँ देवता एक स्थान से दुसरे स्थान पल भर में पहुच जाते है | साइंस में इसी घटना को ही Teleportation Technology कहा जाता है |

        क्या Teleportation सम्भव है
        विज्ञान के अनुसार Teleportation संभव है परन्तु इसके लिए प्रक्रिया में शामिल वस्तु को छोटे-छोटे पार्टिकल्स में  तोड़कर, एक सुचना के माध्यम से दुसरे स्थान पे भेजा जाये और उन पार्टिकल्स को फिर से जोड़ा जाए |

        जो की वर्तमान में परमाणु (Atom) के लिए ही संभव हो पाया है |

        चुकी इंसानों के लिए यह प्रक्रिया नहीं किया जा सकता इसलिए इंसानों में Teleportation संभव नहीं है परन्तु वैज्ञानिक इसके शोध में लगे हुए है ताकि Teleportation को पूर्ण रूप से संभव किया जा सके |

    Viewing 0 reply threads
    • You must be logged in to reply to this topic.