prakritik tantu kise kahate hain

  • Post
    golu
    Participant
    Viewing 0 reply threads
    • उत्तर
        Quizzer Jivtara
        Participant
          वे तंतु जो सब्जियों या जानवरों से प्राप्त होते हैं उसे प्राकृतिक तंतु कहते है

          सब्जियों से प्राप्त होने वाले तंतुओं का आधारभूत तत्त्व सेल्युलोज है। उदाहरण : कपास रेशे, जूट रेशे, सन आदि।

          जानवरों से प्राप्त रेशों का आधारभूत तत्त्व प्रोटीन है। उदाहरण : रेशम, ऊन आदि।

          कपास : कपास एक मुलायम, रेशेदार रेशे है, जो कपास के पौधे के बीज कोष से प्राप्त होता है। रेशे को सूत या धागे में बुना जाता है तथा मुलायम कपड़े बनाने के काम में आता है।

          रेशम : कुछ कीट जिन्हें रेशम के कीड़े कहा जाता है, वे शहतूत के पौधे के पत्तों पर रहते हैं और वे ही इस खूबसूरत तथा महंगे तंतु का स्रोत हैं। इन कीड़ों के कृमिकोष निकालकर उबाले जाते हैं। इनसे ही, पतले चमकीले रेशम के धागे बनते हैं।

          ऊन : ऊन वह रेशा है, जिन्हें जानवरों जैसे भेड़ की विशेष त्वचा से सेल जिन्हें फॉलिकल (रोमकूम) कहते हैं, से लिया जाता है।

      Viewing 0 reply threads
      • You must be logged in to reply to this topic.