वे तंतु जो सब्जियों या जानवरों से प्राप्त होते हैं उसे
प्राकृतिक तंतु कहते है ।
सब्जियों से प्राप्त होने वाले तंतुओं का आधारभूत तत्त्व सेल्युलोज है। उदाहरण : कपास रेशे, जूट रेशे, सन आदि।
जानवरों से प्राप्त रेशों का आधारभूत तत्त्व प्रोटीन है। उदाहरण : रेशम, ऊन आदि।
कपास : कपास एक मुलायम, रेशेदार रेशे है, जो कपास के पौधे के बीज कोष से प्राप्त होता है। रेशे को सूत या धागे में बुना जाता है तथा मुलायम कपड़े बनाने के काम में आता है।
रेशम : कुछ कीट जिन्हें रेशम के कीड़े कहा जाता है, वे शहतूत के पौधे के पत्तों पर रहते हैं और वे ही इस खूबसूरत तथा महंगे तंतु का स्रोत हैं। इन कीड़ों के कृमिकोष निकालकर उबाले जाते हैं। इनसे ही, पतले चमकीले रेशम के धागे बनते हैं।
ऊन : ऊन वह रेशा है, जिन्हें जानवरों जैसे भेड़ की विशेष त्वचा से सेल जिन्हें फॉलिकल (रोमकूम) कहते हैं, से लिया जाता है।