भारत में इन्टरनेट की शुरुवात कब हुई

  • Post
Viewing 0 reply threads
  • उत्तर
      Quizzer Jivtara
      Participant
        भारत में इन्टरनेट की शुरुवात 15 अगस्त, 1995 में “विदेश संचार निगम लिमिटेड” द्वारा किया गया था |

        शुरुवात में भारत के कुछ ही कंप्यूटर को “विदेश संचार निगम लिमिटेड” द्वारा दुनिया के कंप्यूटरों के साथ इन्टरनेट से जोड़ा गया फिर धीरे-धीरे इन्टरनेट उपभोक्ताओं की संख्या में वृद्धि होनें लगी |

        शुरुवात में इन्टरनेट की स्पीड बहुत कम थी तथा विशेष क्षेत्रों मे ही इसका उपयोग किया जाता था |

        नवम्बर, 1998 के बाद धीरे-धीरे भारत के निजी ऑपरेटरों ने इंटरनेट सेवा को उपलब्ध कराना प्रारम्भ किया |

        विदेश संचार निगम लिमिटेड 

        • इसे संक्षिप्त रूप से VSNL भी कहा जाता है |
        • वीएसएनएल की स्थापना 19 मार्च 1986 को भारतीय कंपनी अधिनियम, 1956 के तहत पूर्ववर्ती संचार सेवा (OCS) की गतिविधियों को संभालने के लिए किया गया था।
        • भारत सरकार द्वारा अपने विनिवेश योजना के अंतर्गत , वर्ष 2002 में वीएसएनएल  की 25% साझेदारी TATA COMPANY को बेंच दिया गया |
        • 28 जनवरी, 2008 को वीएसएनएल  का नाम परिवर्तित कर “टाटा कम्युनिकेशंस लिमिटेड ” कर दिया गया |
        • वर्तमान में यह टाटा के प्रबंधन के अंतर्गत है |

         

    Viewing 0 reply threads
    • You must be logged in to reply to this topic.