भारत में इन्टरनेट की शुरुवात 15 अगस्त, 1995 में “विदेश संचार निगम लिमिटेड” द्वारा किया गया था |
शुरुवात में भारत के कुछ ही कंप्यूटर को “विदेश संचार निगम लिमिटेड” द्वारा दुनिया के कंप्यूटरों के साथ इन्टरनेट से जोड़ा गया फिर धीरे-धीरे इन्टरनेट उपभोक्ताओं की संख्या में वृद्धि होनें लगी |
शुरुवात में इन्टरनेट की स्पीड बहुत कम थी तथा विशेष क्षेत्रों मे ही इसका उपयोग किया जाता था |
नवम्बर, 1998 के बाद धीरे-धीरे भारत के निजी ऑपरेटरों ने इंटरनेट सेवा को उपलब्ध कराना प्रारम्भ किया |
विदेश संचार निगम लिमिटेड
इसे संक्षिप्त रूप से VSNL भी कहा जाता है |
वीएसएनएल की स्थापना 19 मार्च 1986 को भारतीय कंपनी अधिनियम, 1956 के तहत पूर्ववर्ती संचार सेवा (OCS) की गतिविधियों को संभालने के लिए किया गया था।
भारत सरकार द्वारा अपने विनिवेश योजना के अंतर्गत , वर्ष 2002 में वीएसएनएल की 25% साझेदारी TATA COMPANY को बेंच दिया गया |
28 जनवरी, 2008 को वीएसएनएल का नाम परिवर्तित कर “टाटा कम्युनिकेशंस लिमिटेड ” कर दिया गया |