11 जुलाई, 1969 को. इस समय 14 बैंकों का राष्ट्रीयकरण किया गया |
इनमें केवल वे बैकें थीं, जिनकी जमा पूँजी कम-से-कम ₹ 50 करोड़ थी |
इसके बाद 15 अप्रैल, 1980 को 6 अन्य बैंकों का राष्ट्रीयकरण किया गया |
भारतीय स्टेट बैंक का राष्ट्रीयकरण सन् 1969 के पूर्व हो चुका था. इसके साथ भारतीय स्टेट बैंक की सहायक बैंकों के रूप में सात बैंकों का राष्ट्रीयकरण किया गया था|