टीपू सुल्तान – 20 नवम्बर 1750 में कर्नाटक के देवनाहल्ली में जन्मे टीपू का पूरा नाम सुल्तान फतेह अली खान साहब था।
उनके पिता का नाम हैदर अली और माँ का नाम फखरून्निसा था।
उनके पिता मैसूर साम्राज्य के एक सैनिक थे लेकिन अपनी ताकत के बल पर वे 1761 में मैसूर के शासक बने।
टीपू सुल्तान को इतिहास न केवल एक योग्य शासक और योद्धा के तौर पर देखता है बल्कि वे विद्वान भी थे।
उनकी वीरता से प्रभावित होकर उनके पिता हैदर अली ने ही उन्हें शेर-ए-मैसूर के खिताब से नवाजा था।
अंग्रेजों का मुकाबला करते हुए श्रीरंगपट्टनम की रक्षा करते हुए 4 मई 1799 को टीपू सुल्तान की मौत हो गई।
Tagged: टीपू सुल्तान, शेर ए मैसूर
Username or Email Address
Password
Remember Me