रात के चौकीदार के बारे में अपने विचार लिखिए

  • Post
Viewing 0 reply threads
  • उत्तर
      jivtaraQuizzer
      Participant
        रात के चौकीदार के बारे में:-

        रात के चौकीदार का काम बहुत जिम्मेदारी का होता है।

        चोर-बदमाश रात का फायदा उठाकर चोरी आदि का काम करते हैं।

        रात के चौकीदार को इन पर नजर रखनी होती है।

        रात सोने के लिए होती है।

        जब सब लोग अपने-अपने घरों में चैन की नींद सोते हैं. तो रात का चौकीदार जाग कर इनकी रक्षा करता है।

        वह हाथ में डंडा लेकर सारी रात जमीन पर ठक-ठक करता है।

        वह मुस्तैदी से कालोनी अथवा इलाके का चक्कर लगाता है, ताकि कहीं अप्रिय घटना न हो जाए।

        वह अपनी आँखों की नींद दूर रखता है।

        पूरी रात जाग कर वह दूसरों को सुख की नींद सोने का मौका देता है।

        रात के चौकीदार का काम बहुत कठिन होता है।

    Viewing 0 reply threads

    Tagged: ,

    • You must be logged in to reply to this topic.