प्रायद्वीपीय भारत की सबसे लंबी नदी
गोदावरी नदी है
इसका उद्गम स्थान महाराष्ट्र राज्य के नासिक जिले के त्रयंबक पहाड़ी से हुई है इस नदी की लम्बाई 1,450 किमी हैं.
यह नदी बील झील से होकर बहती हुई महाराष्ट्र पठार और बाद में आन्ध्र प्रदेश में तेलंगाना पठार के पूर्व से होती हुई दक्षिणपूर्व की ओर प्रवाहित होती है.
पोलावरम् के पास पूर्वी घाट को पारकर गोदावरी एक गहरी प्रदरी का निर्माण करती हुई बंगाल की खाड़ी में समुद्र में मिलने से पूर्व कई धाराओं में विभक्त हो जाती है और एक विस्तृत डेल्टाई प्रदेश का निर्माण करती है.
गोदावरी नदी का अपवाह क्षेत्र 3,13,389 वर्ग किमी है. प्रवरा, पुरना, मनप्रा, पैनगंगा, वैनगंगा, प्रणहिता, इन्द्रावती, मानेर तथा सबासी इसकी प्रमुख सहायक नदियाँ हैं.
नासिक इसी नदी के किनारे पर ही स्थित है.