‘प्रकृति का जादू’ प्रकृति के अनुपम सौन्दर्य को कहा गया है |
प्रकृति विभिन्न प्रकार के सौन्दर्य का खज़ाना है |
पेड़ों की मखमली छाल, फूल, पेड़ों के नए पत्ते, फूलों की कोमल, घुमावदार पंखुड़ियां, झरने का पानी, इत्यादि ऐसी कितनी ही चीजें है जो प्रकृति के जादू को प्रकट करती है।