संवाददाता के समाचार संकलन करने के क्षेत्र को बीट कहते हैं |
एक समाचार-पत्र के मुख्यालय में अर्थात् जहाँ से समाचार-पत्र छप रहा है, बहुत सारे संवाददाता मुख्य संवाददाता के निर्देशन में कार्य करते हैं।
इन संवाददाताओं में अधिकतर के कार्यक्षेत्र निर्धारित होते हैं।
कोई संवाददाता अपराधों की रिपोर्टिंग करता है, कोई रेलवे स्टेशन, अस्पताल, पोस्टमार्टम हाउस या नगर निगम की तो कोई कला-संस्कृति देखता है तो कोई खेलकूद, शिक्षा या फिर आर्थिक जगत्। ये सभी या इस जैसे अन्य कार्यक्षेत्र बीट कहलाते हैं।
अपराध की बीट देखने वाले संवाददाता को अपराध संवाददाता कहते हैं।
आर्थिक क्षेत्र की बीट देखने वाले को अर्थ-संवाददाता कहा जाता है।
खेल की बीट देखने वाले संवाददाता को खेल संवाददाता कहा जाता है।