कौन-सा राज्य भारत में सबसे अधिक मैंगनीज पैदा करता है या उत्पादन में प्रथम स्थान है |

  • Post
Viewing 0 reply threads
  • उत्तर
      Quizzer Jivtara
      Participant
        ओडिशा राज्य भारत में सबसे अधिक मैंगनीज पैदा करता है |

        भारत के कुल मैंगनीज भण्डार का 1/3 भाग ओडिशा में पाया जाता है |

        सुन्दरगढ़, कोरापुट, मयूरभंज, क्योंझर तथा बोलानगिरी जिले में मैंगनीज अयस्क का उत्पादन किया जाता है।

        मैगनीज एक धातुपूरक खनिज है।

        इसका उपयोग मुख्यतः इस्पात निर्माण में किया जाता है। इसके अलावा यह सूखी बैट्री, रसायन उद्योग में भी काम में लाया जाता है।

        अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर देखे तो भारत के मैंगनीज भंडारों की गणना विश्व के बड़े भंडारों में की जाती है।

        भारतीय भूगर्भ सर्वेक्षण (Geological Survey of India) के अनुसार भारत में 16.7 करोड़ टन मैंगनीज के सुरक्षित भंडार हैं जिसमें लगभग एक-चौथाई उच्च कोटि का मैंगनीज है।

        मैंगनीज के प्रमाणित भंडारों की दृष्टि से भारत का विश्व में जिम्बाब्वे के बाद दूसरा स्थान है।

    Viewing 0 reply threads
    • You must be logged in to reply to this topic.