हमें संसद क्यूँ चाहिए या हमें इसकी आवश्यकता किसलिए है

  • Post
Viewing 0 reply threads
  • उत्तर
      jivtaraQuizzer
      Participant
        भारतीय संसद लोकतंत्र के सिद्धांतों मैं भारतीय जनता की आस्था का प्रतीक हैं ।

        क्योंकि हम एक लोकतांत्रिक व्यवस्था का हिस्सा है जिसमें संसद हमें विभिन्न निर्णय प्रक्रिया में शामिल होने तथा सरकार पर अंकुश रखने में मदद करती है ।

        संसद के सदस्य या सांसद विभिन्न निर्वाचन क्षेत्रों से विभिन्न दलों से विभिन्न राज्यों से लोगों से चुने हुए प्रतिनिधि होते हैं तथा वे जनता का प्रतिनिधित्व करते हैं ।

        इसके अलावा संसद में आरक्षण की व्यवस्था भी की गई है ताकि आरक्षित लोग भी लोकतांत्रिक व्यवस्था का हिस्सा बन सके|

        संसद के महत्वपूर्ण कार्य निम्न है-

        A) राष्ट्रीय सरकार का चुनाव करना
        B) सरकार को नियंत्रित करना मार्गदर्शन देना तथा जानकारी देना
        C) कानून बनाना

    Viewing 0 reply threads
    • You must be logged in to reply to this topic.