न्यायधीश पिनाकी चन्द्र घोष हमारे देश के प्रथम लोकपाल थे |
भारत के सरकारी उच्च पदों पर नियुक्त व्यक्तियों द्वारा किये गये भष्टाचार की शिकायत सुनने तथा उस पर निर्धारित कार्यवाही करने विशेष प्राधिकारी की नियुक्ति की गयी थी जिसे लोकपाल कहा जाता है |
लोकपाल मंत्रियों , केंद्र तथा राज्य के सचिवों से सम्बंधित शिकायत को देखता है
इसके अलावा भ्रष्टाचार का खुलासा करने वालों को सुरक्षा प्रदान लोकपाल का उत्तरदायित्व होगा ।