ऐसे व्यंजन जिसका उच्चारण करते समय हवा फेफड़ो से निकलते हुए जिह्वा मुख के विभिन्न भागो – कंठ, तालु, मूर्धा, दांत , होंठ को स्पर्श करते हुए निकले तो उसे स्पर्श व्यंजन कहते है |
इसकी कुल संख्या 25 है तथा इन्हें पांच वर्ग में बाटा गया है |
क वर्ग – क, ख, ग , घ , ङ ( कंठ को स्पर्श करता )
च वर्ग – च, छ, ज, झ, ञ ( तालु को स्पर्श करता )
ट वर्ग – ट ठ ड ढ ण ( मुह को स्पर्श करता )
त वर्ग – त थ द ध न ( दांत को स्पर्श करता)
प वर्ग – प फ ब भ म ( ओंठ को स्पर्श करता )