सुप्रीम कोर्ट के जज कब रिटायर होते हैं

  • Post
    sohel
    Participant
    Viewing 0 reply threads
    • उत्तर
        jivtaraankit
        Participant
          सुप्रीम कोर्ट के जज 65 साल में रिटायर होते हैं

          न्यायपालिका की स्वतन्त्रता के लिए यह भी आवश्यक है कि जजों का कार्यकाल लम्बा होना चाहिए ताकि वे निष्पक्ष और स्वतन्त्र रूप से अपना कार्य कर सकें।

          यदि कार्यकाल थोड़े समय के लिए है तो जज अपने कार्यकाल के बारे में चिन्तित रहेंगे।

          इसलिए भारत में सुप्रीम कोर्ट के जजों का कार्यकाल 65 वर्ष और हाई कोर्ट (High Court) के जजों का कार्यकाल 62 वर्ष निश्चित किया गया है।

          अमेरिका में 70 वर्ष की आयु तक न्यायाधीश अपने पद पर बने रहते हैं।

          भारत में सुप्रीम कोर्ट के जजों को  रिटायर हाेने पर वकालत करने की मनाही है |

          रिटायर होने के बाद सभी पूर्व मुख्य न्यायाधीश अपने अपने तरीके से अलग क्षेत्रों में सक्रिय रहते हैं |

          उच्चतम न्यायालय सबसे उच्च अपीलीय अदालत है जो राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के उच्च न्यायालय/उच्च न्यायालयों के फैसलों के विरुद्ध अपील सुनता है।

           

           

           

      Viewing 0 reply threads
      • You must be logged in to reply to this topic.