संज्ञा किसे कहते हैं

  • Post
Viewing 0 reply threads
  • उत्तर
      Quizzer Jivtara
      Participant
        संज्ञा किसे कहते है का उत्तर या परिभाषा :- संज्ञा वह शब्द है जिससे किसी एक विशेष व्यक्ति, वस्तु, स्थान,भाव आदि का बोध होता है |

        संज्ञा के उदाहरण :- राम, श्याम, गंगा, सोंना, मुंबई, हिमालय, प्रेम आदि संज्ञा के उदाहरण है |

        संज्ञा के 5 भेद होते हैं :- जातिवाचक संज्ञा, भाववाचक संज्ञा, व्यक्तिवाचक संज्ञा, समुदाय या समूहवाचक संज्ञा, द्रव्यवाचक या पदार्थवाचक संज्ञा |

        1-जातिवाचक संज्ञा :- वह संज्ञा जो किसी जाति या समूह का बोध कराती है जातिवाचक संज्ञा कहलाती है, जैसे – लड़का, शिक्षक, पुस्तक आदि |

        2-भाववाचक संज्ञा :- वह संज्ञा जो गुण-दोष, धर्म, माप, अवस्था, या भाव का बोध कराती है भाववाचक संज्ञा कहलाती है, जैसे – दुःख, क्रोध, झूठ, अच्छाई, कड़वा आदि |

        3-व्यक्तिवाचक संज्ञा :- वह संज्ञा जिससे किसी विशेष व्यक्ति, स्थान, या वस्तु का बोध होता है उसे व्यक्तिवाचक संज्ञा कहते है, जैसे – राम , सीता, अमरकंटक, गंगा आदि |

        4-समुदाय या समूहवाचक संज्ञा :- वह संज्ञा जो किसी भी व्यक्ति या वस्तु के समूह का बोध कराती है समुदाय या समूहवाचक संज्ञा कहलाती है,
        जैसे – सेना, गुच्छा, मण्डली, परिवार, रैली आदि |

        5-द्रव्यवाचक या पदार्थवाचक संज्ञा :- वह संज्ञा जो किसी भी द्रव्य, पदार्थ (ठोस+द्रव+गैस ), धातु, या अधातु का का बोध कराती है द्रव्यवाचक या पदार्थवाचक संज्ञा कहलाती है, जैसे – सोना, लकड़ी, दही, फल, स्टील आदि |

    Viewing 0 reply threads
    • You must be logged in to reply to this topic.