विश्व का सबसे ऊंचा युद्ध स्थल कौन सा है

  • Post
Viewing 0 reply threads
  • उत्तर
      jivtaraQuizzer
      Participant
        ” सियाचिन ” विश्व का सबसे ऊंचा युद्ध स्थल है |

        यह हिमालय के पूर्वी कराकोरम रेंज में भारत-पाक नियंत्रण रेखा के पास स्थित है।

        यह समुद्र तल से 16 से 20 हजार फीट की ऊंचाई पर स्थित है |

        यह बहुत ही सवेंदनशील स्थान है जहाँ पर हमारे देश के जवान बहुत सी मुश्किलों का सामना करते हुये भी दिन रात देश की पहरेदारी करते है |

        यहाँ बहुत ज्यादा ठण्ड रहता है तथा तापमान 0 से 70 डिग्री सेल्सियस नीचे तक चला जाता है।

    Viewing 0 reply threads
    • You must be logged in to reply to this topic.