विशेषण कितने प्रकार के होते हैं? उदाहरण सहित समझाइए

  • Post
Viewing 0 reply threads
  • उत्तर
      विशेषण छ: प्रकार के होते हैं.

      (1) गुण वाचक-जो शब्द संज्ञा या सर्वनाम की कोई विशेषता (जैसे-गण, रंग, आकार) बतलाते हैं, वे गण वाचक विशेषण कहलाते हैं. यथा-सफेद, छोटा, बुद्धिमान आदि,

      (2) परिमाण वाचक– जो शब्द किसी वस्तु की तादाद बताते हैं, परिमाण वाचक विशेषण कहलाते हैं. यथा-थोड़ा, अधिक आदि.

      (3) संख्या वाचक- जो शब्द संज्ञा की संख्या का बोध कराते हैं, संख्या वाचक विशेषण कहलाते हैं. यथा-पाँच, प्रथम आदि.

      (4) संकेत वाचक- जो शब्द किसी संज्ञा की ओर संकेत करते हैं, संकेत वाचक विशेषण कहलाते हैं. यथा-यह, इस, ये आदि

      (5) व्यक्ति वाचक- व्यक्ति वाचक संज्ञा से बने विशेषण व्यक्ति वाचक विशेषण कहलाते हैं. यथा-बनारसी, भारतीय आदि.

      (6) विभाग बोधक- भिन्नता अथवा पृथकता प्रकट करने वाले शब्द विभाग बोधक विशेषण कहलाते हैं. यथाप्रत्येक, प्रति.आदि.

Viewing 0 reply threads
  • You must be logged in to reply to this topic.