वाटर जेट टेक्नोलॉजी का उपयोग खदानों के वेधन में किया जाता है |
इस टेक्नोलॉजी द्वारा उन्नत प्रौद्योगिकी का एक काटने का उपकरण बनाया जाता है जो sapphire nozzle के माध्यम से अल्ट्रा-हाई प्रेशर पानी की तेज धार के बल उपयोग करता है।
इस टेक्नोलॉजी में पानी की तेज धार का प्रयोग काटने, आकर देने तथा वेधन करने में किया जाता है |
इसका उपयोग खदानों से लेकर वैमानिकीउद्योगो में किया जाता है |
वाटर जेट टेक्नोलॉजी में कम प्रदुषण फैलता है तथा कम पारम्परिक संसाधनो का प्रयोग करता है | इसलिए इस टेक्नोलॉजी के प्रयोग को बढ़ावा दिया जा रहा है |