वह स्थायी परिवर्तन जिससे नवीन पदार्थों का निर्माण होता है जो अपने पूर्व के संघटक मूल पदार्थों की तुलना में मात्रा, स्वरूप, गुण आदि से भिन्न होता है , रासायनिक परिवर्तन कहलाता है |
यह एक अनुत्क्रमणीय या स्थायी परिवर्तन होता है और परिवर्तन लाने वाले कारक को हटाने के पश्चात् भी पदार्थ को अपने वास्तविक रूप में नहीं लाया जा सकता है।
उदाहरण- लोहे में जंग लगना
मैग्नीशियम के चमकीले तार का हवा में जलकर सफेद ठोस पदार्थ में परिवर्तन
कार्बनिक पदार्थों का जलकर कार्बन डाइऑक्साइड एवं कार्बन मोनोऑक्साइड देना