मानव भूगोल की कोई एक मान्य परिभाषा लिखिए

  • Post
Viewing 0 reply threads
  • उत्तर
      Quizzer Jivtara
      Participant
        मानव भूगोल की कोई एक मान्य परिभाषा :- हमने विभिन्न विद्वानों के अनुसार मान्य परिभाषा नीचे लिखा हुआ है आप  इनमे से कोई एक लिख सकते है |

        डी.सो. मनी (D.C. Money) के अनुसार “मानव भूगोल, भूगोल के उन तथ्यों की खोज करता है जो मानव और उसकी गतिविधियों से प्रत्यक्ष रूप से सम्बन्धित हैं. यह इस बात पर ध्यान देता है कि मानव पर वातावरण का क्या प्रभाव पड़ता है और मानव का अपने समीपवर्ती प्रदेश पर क्या प्रभाव पड़ता है”

        जे.एच.जी. लेबोन (J.H.G. Labon) के अनुसार “मानव भूगोल मैक्रो भूगोल है. यह वस्तुतः मानव और वातावरण सम्बन्धी सामान्य समस्याओं की व्याख्या करने का प्रयत्न करता है.”

        पी.एम. रॉक्सबी (P.M. Roxby) के अनुसार परिभाषा  “मानव भूगोल का अध्ययन मानव वर्ग का उसके भौतिक वातावरण के सामंजस्य में निहित है. जिसमें प्रादेशिक अनुभव और अन्तर प्रादेशिक सम्बन्ध जो विभिन्न सामजस्यों और प्रत्येक क्षेत्र के निवासी वर्गों की भौगोलिक स्थिति द्वारा प्रभावित है.”

    Viewing 0 reply threads
    • You must be logged in to reply to this topic.