भारत में सबसे विशाल नदी द्रोणी कौन सी है

  • Post
Viewing 0 reply threads
  • उत्तर
      jivtaraQuizzer
      Participant
        भारत में सबसे विशाल नदी द्रोणी “गंगा नदी द्रोणी” है |

        एक नदी तंत्र द्वारा, जिस क्षेत्र का जल प्रवाहित होता है उसे एक अपवाह द्रोणी कहते है |

        गंगा नदी की लम्बाई भारत में सर्वाधिक है अत: यह भारत में सर्वाधिक जल का प्रवाह भी करती है |

        गंगा नदी की कुल लम्बाई लगभग 2525 किलोमीटर है तथा कुल क्षेत्रफल लगभग 8.6 लाख वर्ग किलोमीटर है |

        उत्तराखंड राज्य के उत्तरकाशी जिले के गंगोत्री हिमनद से गंगा नदी के मुख्य धारा ” भागीरथी “ का उद्गम होता है |

        देव प्रयाग में भागीरथी और अलकनंदा नदियों का संगम होने के बाद ही यह गंगा नदी कहलाती है |

        इसके बाद शिवालिक पहाड़ियों से होते हुए हरिद्वार में प्रवेश करती है |

        हरिद्वार से उत्तर प्रदेश, बिहार, पश्चिम बंगाल होते हुए हुए बंगाल की खाड़ी में विलीन हो जाती है |

        गंगा नदी की प्रमुख सहायक नदी यमुना तथा अन्य सहायक नदियाँ – गोमती, घाघरा , गंडक , कोशी आदि है |

    Viewing 0 reply threads
    • You must be logged in to reply to this topic.