भारत का केन्द्रीय बैंक किसे कहा जाता है ?

  • Post
Viewing 0 reply threads
  • उत्तर
      jivtaraQuizzer
      Participant
        भारतीय रिजर्व बैंक को भारत का केन्द्रीय बैंक कहा जाता है |

        यह भारतीय सभी बैंकों का नियंत्रक और संचालक है |

        भारतीय रिज़र्व बैंक अधिनियम, 1934 के प्रावधानों के अनुसार 1 अप्रैल, 1935 को भारतीय रिज़र्व बैंक की स्थापना को हुई थी ।

        वर्ष 1949 में RBI का राष्ट्रीयकरण हुआ था |

        भारतीय रिज़र्व बैंक का प्रारम्भिक केन्द्रीय कार्यलय कोलकाता में स्थपित किया गया था |बाद में वर्ष 1937 में स्थायी रूप से मुंबई में स्थानांतरित कर दिया गया।

        भारत सरकार द्वारा नियुक्त “केंद्रीय निदेशक बोर्ड” द्वारा भारतीय रिजर्व बैंक क्रियान्वन होता है |

        भारतीय रिजर्व बैंक के प्रमुख कार्य

        मौद्रिक प्रधिकारी :- मौद्रिक नीति तैयार करता है,उसका कार्यान्वयन करता है और उसकी निगरानी करता है।

        वित्तीय प्रणाली का विनियामक और पर्यवेक्षक:- बैंकिंग परिचालन के लिए विस्तृत मानदंड निर्धारित करता है जिसके अंतर्गत देश की बैंकिंग और वित्तीय प्रणाली काम करती है।

        विदेशी मुद्रा प्रबंधक:- विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम, 1999 का प्रबंध करता है।

        मुद्रा जारीकर्ता :- करेंसी जारी करता है और उसका विनिमय करता है अथवा परिचालन के योग्य नहीं रहने पर करेंसी और सिक्कों को नष्ट करता है।

        विकासात्मक भूमिका :- राष्ट्रीय उद्देश्यों की सहायता के लिए व्यापक स्तर पर प्रोत्साहनात्मक कार्य करना।

        संबंधित कार्य :- केंद्र और राज्य सरकारों के लिए व्यापारी बैंक की भूमिका अदा करता है | सरकार के बैंकर का भी कार्य करता है।
        सभी अनुसूचित बैंकों के बैंक खाते रखता है। इसलिए बैंकों के लिए बैंकर भी खा जाता है |

    Viewing 0 reply threads
    • You must be logged in to reply to this topic.