भर्जन-वह प्रक्रिया जिसमें किसी अयस्क को कुछ अन्य पदार्थों के साथ मिश्रित करके अथवा अकेले ही इसके गलनांक से निम्न तापों पर वायु की उपस्थिति में गर्म कियाजाता है भर्जन कहलाती है।
इसका उपयोग मुख्यतः कॉपर पाइराइट से कॉपर के निष्कर्षण में होता है। भर्जन मेंपरावर्तनी भट्ठी का प्रयोग किया जाता है।