खुशी का इजहार करने सम्बन्धी पत्र को बधाई पत्र कहते हैं।
ये पत्र अपने किसी मित्र, सगे-सम्बन्धी या परिचित व्यक्ति को अच्छी नौकरी मिलने, परीक्षा में सफलता प्राप्त करने, शादी की वर्षगाँठ मनाने, विदेश यात्रा करने, राजनीति में जीत हासिल करने, जन्मदिवस की हार्दिक शुभकामना देने , कोई वाहन खरीदने, घर खरीदने, त्यौहार मनाने आदि के मौके पर लिखे जाते हैं।
कुछ बधाई पत्र इस प्रकार हैं:-
* अपने मित्र को परीक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त करने की खुशी देने के लिए पत्र |
*अपने छोटे भाई को उसके जन्मदिन के उपलक्ष्य में बधाई सम्बन्धी पत्र ।
* मित्र को नया घर खरीदने सम्बन्धी पत्र |
* अपने छोटे भाई को नौकरी में पदोन्नति के लिए बधाई पत्र |
आदि |
बधाई-पत्र लिखते समय निम्नलिखित बातों का ध्यान रखना चाहिए :-
• बधाई-पत्र बधाई की खुशी से प्रारम्भ होने चाहिए तथा शुभकामना से समाप्त होने चाहिए।
• जिसे पत्र लिखा जा रहा है, उसे अपनी व्यक्तिगत खुशी का आभास कराना चाहिए।
• पूरे पत्र में प्रशंसात्मक भाव होना चाहिए।