प्रश्नावली किसे कहते हैं ( परिभाषा )
प्रश्नावली एक ऐसे प्रश्नों की माला होती है जिसमें शोध समस्या से सम्बन्धित कई प्रश्न दिए होते हैं तथा जिसे ध्यानपूर्वक पढ़कर प्रत्यर्थी (respondent) उनका उत्तर अपने अनुभव के आधार पर देता है और पुनः उसे शोधकर्ता को लौटा देता है।
एक श्रेष्ठ प्रश्नावली के आवश्यक गुण :-
1. अनुरोध पत्र (Covering Letter)
2. प्रश्नों की संख्या कम (Less Number of Questions)
3. संक्षिप्त तथा सरल प्रश्न (Short and Simple Questions)
4. बहुविकल्पीय प्रश्न (Multiple Choice Questions)
5. प्रश्नों का उचित क्रम (Proper Sequence of Questions)
6. व्यक्तिगत प्रश्नों का न होना (Avoid Personal Questions)
7. प्रश्नों की स्पष्टता (Clarity of Questions)
8. खोज सम्बन्धी प्रश्न (Relevant Questions)
9. गणित गणना को टालना (Avoid Mathematical Calculations)
10. उत्तरों के लिए पर्याप्त स्थान (Sufficient Space for Answers)
11. आवश्यक व स्पष्ट निर्देश (Necessary and Clear Instructions)
12. सत्यता की जाँच (Cross Examination)
13. उत्तरों के लिए प्रोत्साहन (Encouragement to Reply)
14. पूर्व-परीक्षण (Pre-testing)
15. आकर्षक (Attractive)|