यह सूर्य का निकटवर्ती दूसरा ग्रह है।
यह सूर्य की परिक्रमा 225 दिनों में पूरी करता है।
यह ग्रहों की सामान्य दिशा के विपरीत सूर्य की पूर्व से पश्चिम दिशा में परिक्रमा करता है।
बुध के समान इसका भी कोई उपग्रह नहीं है।
यह ग्रह पृथ्वी के सर्वाधिक नजदीक है जो सूर्य एवं चन्द्रमा के बाद सबसे चमकीला दिखायी देता है।
इसे ‘सांझ का तारा’ एवं ‘भोर का तारा’ भी कहा जाता है क्योंकि यह शाम को पश्चिम में तथा सुबह पूरब में दिखाई देता है।
Tagged: भूगोल
Username or Email Address
Password
Remember Me