पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के संस्मरण का शीर्षक है:-“द प्रेसिडेन्शियल ईयर्स”
रूपा बुक्स ने घोषणा की कि संस्मरण, जिसका शीर्षक ‘द प्रेसिडेन्शियल ईयर्स’ है, को विश्व स्तर पर जनवरी, 2021 में जारी किया गया है ।
‘द प्रेसिडेन्शियल ईयर्स‘ प्रणब मुखर्जी के संस्मरणों का चौथा खण्ड है जिसमें राष्ट्रपति के रूप में उनको कार्यकाल के दौरान किन चुनौतियों का सामना करना पड़ा था इसका वर्णन है।