परमाणु ऊर्जा में भारतीय कार्यक्रम के जनक होमी जहांगीर भाभा हैं
भाभा ही वह शख्स थे, जिन्होंने भारत के परमाणु ऊर्जा कार्यक्रम की कल्पना की, और 1944 ई. में ही टाटा को परमाणु ऊर्जा पर शोध के लिए आर्थिक सहायता की माँग की टाटा ने 1945 ई. में टाटा फण्डामेन्टल रिसर्च सेंटर की स्थापना की भाभा वहाँ शोध कार्य करते रहे।
भारत सरकार द्वारा 1948 ई. में परमाणु ऊर्जा आयोग (AEC) की स्थापना की गयी। 1954 ई. में परमाणु ऊर्जा विभाग (DAE) का गठन किया गया।
1967 ई. में भाभा की मृत्यु (1966) के बाद (DAE) का नाम बदलकर भाभा परमाणु अनुसंधान केंद्र ‘बार्क’ (BARC) रखा गया।