नरगिस’ नाम इरावदी डेल्टा क्षेत्र (म्यांमार) में विध्वंसक चक्रवात को दिया गया है।
म्यांमार के दक्षिण पश्चिम में 3 और 4 मई, 2008 को आए भीषण चक्रवात तफान ‘नरगिस’ से एक लाख से अधिक लोग मारे गये और लाखों लोग बेघर हो गये। बंगाल की खाड़ी में 27 अप्रैल, 2008 को शुरू हुए इस उष्ण कटिबंधीय चक्रवाती तूफान की गति 190 किमी. प्रति घंटा थी।
म्यांमार की पूर्वी राजधानी इरावदी के डेल्टा क्षेत्र से 3 मई, 2008 को टकराने के साथ ही ‘नरगिस’ ने इरावदी नदी के डेल्टा में बसे गाँवों पर सबसे अधिक कहर बरपाया।
डेल्टा के मध्य में स्थित ‘बोगाले’ कस्बा सर्वाधिक प्रभावित हुआ।