शहरी तथा औद्योगिक क्षेत्रों में जब धुए के साथ-साथ कोहरा भी मिल जाता है तो इसे धूम-कोहरा या स्मोग (smog) कहते है |
धूम-कोहरा वायु प्रदुषण का ही एक रूप है |
यह दो प्रकार का होता है –
1) सामान्य धूम कोहरा
2) प्रकाश रासायनिक धूम कोहरा
1) सामान्य धूम कोहरा – यह प्राय: ठंडी नम जलवायु में होता है |यह धूम , कोहरा और सल्फर डाई ऑक्साइड का मिश्रण होता है | रासायनिक दृष्टिकोण से यह एक अप्चायक मिश्रण होता है जिसके कारण इसे “अपचायक धूम कोहरा” भी कहते है |
2) प्रकाश रासायनिक धूम कोहरा – यह प्रायः सामान्य जलवायु में होता है |डीजल पेट्रोल से चलने वाले वाहनों तथा कारखानों से निकलने वाले नाइट्रोजन के ऑक्साइडो तथा हाइड्रोकार्बनों पर सूर्यप्रकाश की क्रिया के कारण उत्पन्न होता है |
रासायनिक दृष्टिकोण इसमें ऑक्सीकारक अभिकर्मको की सांद्रता उच्च रहती है अत: इसे “ऑक्सीकारक धूम कोहरा ” भी कहते है |