डॉक्टर तृतीयक क्षेत्र (Tertiary Sector) सेक्टर का उदाहरण है |
बैंकिंग, बीमा, व्यापार, परिवहन एवं संचार, सामुदायिक सेवाएँ, भण्डारण, संस्कृति, मनोरंजन, लोक प्रशासन एवं लोक सेवा, न्याय, स्वास्थ्य, शिक्षा इत्यादि तृतीयक क्षेत्र के अंतर्गत आते हैं।
चूँकि स्वास्थ्य तृतीयक क्षेत्र के अंतर्गत है इसलिए डॉक्टर तृतीयक क्षेत्र सेक्टर का उदाहरण होगा |
तृतीयक क्षेत् अर्थव्यवस्था के प्राथमिक और द्वितीयक क्षेत्र को अपनी सेवाएँ प्रदान करता है।
अर्थव्यवस्था के विकास के साथ-साथ जी. डी. पी. में तृतीय क्षेत्र का अंश बढ़ता है।
तृतीयक क्षेत्र में व्यापार, परिवहन, संचार, बैंकिंग, बीमा, वास्तविक जायदाद तथा सामुदायिक व वैयक्तिक सेवाएं आदि शामिल की जाती हैं।
नियोजन के प्रारम्भ में (1950-51) भारत की GDP में प्राथमिक क्षेत्र, द्वितीयक क्षेत्र तथा तृतीयक क्षेत्र का योगदान (1993-94 की कीमतों पर) क्रमशः 159.2, 13.3 तथा 27.5% था, जो 1970 के दशक में बदलकर क्रमशः 42.2%, 22.8% तथा 34.5% हो गया था।
वर्ष 2003|04 के दौरान इस स्वरूप में और परिवर्तन दर्ज किया गया और यह स्वरूप बदलकर क्रमशः 22.1, 26.9 तथा 51.0% हो गया। |
चालू कीमतों पर 2006-07 के दौरान इनके क्रमशः 18.5%, 26.4% तथा 55.1% हो जाने का अनुमान लगाया गया था।
2016-17 आर्थिक समीक्षा के अनुसार कृषि, उद्योग एवं सेवा क्षेत्र का योगदान 17.3%, 29.0% तथा 53.7% है।
जो की लगातार बढ़ते जा रहा है |