नदियों द्वारा अपने मुहानों पर मिट्टी जमा कर देने से जो तिकोनी भूमि बन जाती है, उसे
डेल्टा कहते हैं
जब नदी समुद्र में प्रवेश करने लगती है तो वह अपना तलछट वहीं पर निक्षेपित कर देती है
निक्षेप के कारण नदी कई भागों में बँट जाती है।
सम्बन्धी विद्वानों का यह मत है कि इस प्रकार की भूमि अत्यन्त उपजाऊ होती है|
वैसे, सामान्यतः इन स्थानों में वन अधिक पाये जाते हैं |
भारत में गंगा नदी जहाँ समुद्र में गिरती है उसके पास सुन्दरवन है जो एक बड़ा एवं घना जंगल है |
डेल्टा’ शब्द इसके तिकोने स्वरूप के कारण प्रयोग किया जाता है.
गंगा-ब्रह्मपुत्र, महानदी, गोदावरी-कृष्णा तथा कावेरी भारत के प्रमुख डेल्टा हैं।
भारत में डेल्टा न बनाने वाली मुख्य नदियाँ नर्मदा और ताप्ती हैं, जो अरब सागर में गिरती हैं जबकि गंगा, गोदावरी, ब्रह्मपुत्र आदि नदियाँ डेल्टा का निर्माण करती हैं। ये नदियाँ बंगाल की खाड़ी में गिरती हैं।