टिस्को क्या है

  • Post
    kapil
    Participant
    Viewing 0 reply threads
    • उत्तर
        jivtaraQuizzer
        Participant
          टिस्को एक स्टील कम्पनी है |

          इसका पूर्ण रूप टाटा आयरन एण्ड स्टील कम्पनी है |

          टिस्को की नींव जमशेदजी नसरवानजी टाटा ने डाली थी और 26 अगस्त 1907 को सर दोराबजी टाटा द्वारा स्थापित किया गया था ।

          सुवर्ण रेखा नदी के तट पर बहुत सारा जंगल साफ करके फैक्ट्री और एक औद्योगिक शहर बसाने के लिए जगह बनाई गई|  इस शहर को जमशेदपुर का नाम दिया गया | इस स्थान पर लौह अयस्क भंडारों के निकट ही पानी भी उपलब्ध था|इसलिए यहाँ टाटा आयरन एण्ड स्टील कम्पनी (टिस्को) की स्थापना हुई और इसमें 1912 से स्टील का उत्पादन होने लगा |

          टिस्को की स्थापना के बाद 1914 में पहला विश्व युद्ध शुरू हुआ | ब्रिटेन में बनने वाले इस्पात को यूरोप में युद्ध सम्बन्धी आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए डाल दिया गया | इस प्रकार भारत आने वाले ब्रिटिश स्टील की मात्रा में अधिक कमी आ गई और रेल की पटरियों के लिए भारतीय रेलवे टिस्को पर आश्रित हो गया |जब युद्ध को अधिक दिन हो गए तो टिस्को को युद्ध के लिए गोलों के खोल और रेलगाडियों के पहिए बनाने का काम सौंप दिया गया| 1919 ई. तक स्थिति यह हो गई थी कि टिस्को में बनने वाले 90 प्रतिशत इस्पात को औपनिवेशिक सरकार ही खरीद लेती थी|

      Viewing 0 reply threads
      • You must be logged in to reply to this topic.