झुमरी तलैया कहां स्थित है

  • Post
Viewing 0 reply threads
  • उत्तर
      prakhar
      Participant
        झुमरी तलैया झारखंड के कोडरमा शहर की दामोदर घाटी में स्थित है।

        झुमरी तलैया एक  मशहूर कस्‍बा है।

        झुमरी तलैया दो नामों से मिलकर बना है- ‘झुमरी’ और ‘तलैया’।

        झुमरी नाम यहां के स्थानीय सांस्कृतिक नृत्य ‘झुमरी’ के नाम से लिया गया है

        और तलैया शब्द हिन्दी शब्द ‘ताल’ से आया है जिसका अर्थ है ‘तालाब’।

        दामोदर नदी में आने वाली विनाशकारी बाढ़ को रोकने के लिए बनाए गए तलैया बांध के कारण इसके नाम के साथ तलैया जुड़ा है। इस बांध की ऊंचाई करीब 100 फीट और लंबाई 1200 फीट है। इस बांध का ऐतिहासिक महत्त्व भी है कि यह स्वातन्त्र्योत्तर भारत में बनाया गया पहला बांध है।

        यह हरा-भरा क्षेत्र होने के कारण यह एक अच्‍छे पिकनिक स्‍थल के रूप में भी जाना जाता है।

        यहां एक तलैया सैनिक स्‍कूल भी है।

        झुमरी तलैया के रेडियो प्रेमी श्रोता विविध भारती के फरमाइशी कार्यक्रमों में सबसे ज्‍यादा चिट्ठियां लिखने के लिए जाने जाते थे

        झुमरी तिलैया एक समय अपने अबरख के खदानों के लिये मशहुर था। 1890 में कोडरमा के आसपास रेल की पटरी बिछाने के क्रम में अबरख की खानों का पता चला, इसके आसपास से उत्तम किस्म का अबरख निकाला जाता रहा है।

    Viewing 0 reply threads
    • You must be logged in to reply to this topic.