छत्तीसगढ़ राज्य की जीवन रेखा किस नदी को कहा जाता है

  • Post
Viewing 0 reply threads
  • उत्तर
      pscfighter
      Participant
        छत्तीसगढ़ राज्य की जीवन रेखा “महानदी” को कहा जाता है |

        धार्मिक, आर्थिक मान्यता के कारण महानदी को छत्तीसगढ़ की गंगा भी कहा जाता है |

        महानदी से संबंधित जानकारी –

        महानदी को प्राचीन काल में कनकनंदिनी, सतयुग में नीलोत्पला , द्वापर में चित्रोत्पला के नाम से जाना जाता था |

        महानदी का उद्गम छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले के पास सिहावा पर्वत से होता है तथा धमतरी, कांकेर, बालोद, रायपुर, गरियाबंध, महासमुंद, बलौदाबाजार , जांजगीर-चापा तथा रायगढ़ इन 9 जिले से, होते हुए उडीसा ( कटक ) के पास, डेल्टा निर्माण करते हुए बंगाल की खाड़ी में मिल जाती है |

        इसकी कुल लम्बाई 858 किलोमीटर तथा छत्तीसगढ़ में कुल लम्बाई 286 है | यह छत्तीसगढ़ सर्वाधिक क्षेत्र घेरता है |

        भारत और विश्व का सबसे लम्बा बाँध महानदी पर ही बना है जो की उडीसा में स्थित है |

        इसकी प्रमुख सहायक नदिया – दूध , सिलयारी, सुखा, सोन्ढूर, पैरी, लात, जोंक, शिवनाथ , हसदेव, मांड, केलो ईब नदी है |

        महानदी की सबसे बड़ी सहायक नदी शिवनाथ नदी है |

        इस नदी पर तीन संगम – 1.राजिम 2. चंद्रपुर व 3. शिवरीनारायण है

        1.राजिम (गरियाबंध ) – यहाँ (महानदी + पैरी + सोंढूर ) का संगम स्थल है जिसे छत्तीसगढ़ का प्रयाग भी कहा जाता है|प्रतिवर्ष माघ पूर्णिमा पर यहाँ मेला लगता है |

        2. चंद्रपुर ( जांजगीर-चापा जिला ) – यहाँ (महानदी + लात + मांड ) का संगम स्थल है | प्रतिवर्ष नवरात्र में दो बार यहाँ मेला लगता है |

        3. शिवरीनारायण (जांजगीर-चापा जिला ) – यहाँ (महानदी + शिवनाथ + जोंक ) का संगम स्थल है | प्रतिवर्ष माघ पूर्णिमा पर यहाँ मेला लगता है |

    Viewing 0 reply threads
    • You must be logged in to reply to this topic.