छत्तीसगढ़ में कुल कितने संभाग है

  • Post
Viewing 0 reply threads
  • उत्तर
      Quizzer Jivtara
      Participant
        वर्तमान में छत्तीसगढ़ में कुल 5 संभाग है – 1.रायपुर 2.बिलासपुर 3.बस्तर 4.सरगुजा 5.दुर्ग

        1. रायपुर संभाग
        निर्माण वर्ष – 1862, जिलो की संख्या – 5 ( रायपुर, धमतरी, गरियाबंद, महासमुंद, बलोदाबाज़ार )

        2.बिलासपुर संभाग
        निर्माण वर्ष – 1956, जिलो की संख्या – 6 ( बिलासपुर, जांजगीर-चाम्पा, रायगढ़, मुंगेली, कोरबा, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही )

        3.बस्तर संभाग
        निर्माण वर्ष – 1981, जिलो की संख्या – 7 ( बस्तर, कोंडागांव, कांकेर, नारायणपुर, बीजापुर, दंतेवाडा, सुकमा )

        4.सरगुजा संभाग
        निर्माण वर्ष – 2008, जिलो की संख्या – 5 ( सरगुजा, सूरजपुर, बलरामपुर, जशपुर, कोरिया )

        5.दुर्ग संभाग
        निर्माण वर्ष – 2014, जिलो की संख्या – 5 ( दुर्ग, राजनांदगांव, बालोद, बेमेतरा, कबीरधाम )

        बस्तर क्षेत्रफल के आधार पर छत्तीसगढ़ का सबसे बड़ा संभाग है |

        दुर्ग क्षेत्रफल के आधार पर सबसे छोटा संभाग है |

        रायपुर जनसंख्या के आधार पर छत्तीसगढ़ का सबसे बड़ा संभाग है |

        दुर्ग जनसंख्या के आधार पर सबसे छोटा संभाग है |

    Viewing 0 reply threads
    • You must be logged in to reply to this topic.